मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से मिले उद्धव ठाकरे

 


मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से मिले उद्धव ठाकरे


भाजपा के साथ गठबंधन तोड़कर कांग्रेस-एनसीपी की मदद से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ठाकरे शुक्रवार शाम को पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम यहां होने जा रहे पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं।


 

राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के बाद ठाकरे मुंबई के लिए रवाना हो गए। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि दोनों के बीच एयरपोर्ट पर क्या बातचीत हुई। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने वालों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल रहे।