चारों पैर न होने के बाद भी चलेगा ब्रेव डॉग! कैसे पूरा होगा ये अनोखा चैलेंज

 


चारों पैर न होने के बाद भी चलेगा ब्रेव डॉग! कैसे पूरा होगा ये अनोखा चैलेंज



सार



  • डेढ़ महीने की उम्र में किसी ने ब्रेव के काट दिए थे चारों पैर

  • अब अपने पैरों पर चल सकेगा ब्रेव

  • सैमसंग कंपनी में इंजीनियर थीं मालबिका



 

विस्तार


ब्रेव डॉग की उम्र लगभग ढाई साल है। लगभग डेढ़ महीने की उम्र से ही उसके चारों पैर नहीं हैं। वह बिस्तर पर पड़े-पड़े ही जीने और खेलने का अभ्यस्त हो चुका है। लेकिन उसकी मालकिन को ये पसंद नहीं है कि वह इस तरह की जिंदगी जिए। वे चाहती हैं कि ब्रेव सामान्य कुत्तों की तरह चल सके और एक जगह से दूसरी जगह अपने बल पर आ-जा सके।


 

इसके लिए उन्होंने एक एक्सपर्ट के माध्यम से उसे रविवार को चारों कृत्रिम पैर (प्रोस्थेटिक) लगवाने का काम किया है। डॉक्टर की कोशिश है कि ब्रेव जल्दी ही चल सके। हालांकि इसमें लगभग साल भर तक का समय लग सकता है और इसके लिए फिजियोथेरेपी के कड़े रुटीन का पालन करना पड़ेगा।