निर्भया केसः दोषी पवन फिर पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, एकमात्र गवाह की विश्वसनीयता को दी चुनौती
निर्भया केस के दोषी पवन गुप्ता ने 20 मार्च को होने वाली फांसी से बचने के लिए एक नया पैंतरा आजमाया है। अब वह निचली अदालत के एक फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा है। पवन ने निर्भया केस के एकमात्र गवाह और निर्भया के दोस्त अवनींद्र की गवाही की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है।
पवन का कहना है गवाह को बयान देने के लिए सिखाया पढ़ाया गया था और यही वजह है कि उसका बयान विश्वसनीय नहीं है।
बता दें कि निर्भया के दोस्त अवनींद्र की गवाही को पवन ने निचली अदालत में भी चुनौती दी थी, जहां उसकी याचिका खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद अब पवन ने हाईकोर्ट में याचिका डाली है।